19 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। भांवरकोल पुलिस ने शनिवार की देर रात जनपद सीमा के निकट रसूलपुर हनुमान मंदिर के पास एक मिनी ट्रक पर लादकर वध के लिए ले जाये जा रहे 19 मवेशियों के साथ एक अन्य बोलेरो सवार कुल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 11:45 बजे वह अपने सहयोगी उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चक्रमण पर थे। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि पुष्टि होने के बाद वह रसूलपुर हनुमान मंदिर के पास जा रहे संदिग्ध वाहनों एक बुलेरो व ट्रक को रोक दिया। चेकिंग के दौरान दोनों वाहनों में लदीं 15 गायें, दो बछड़े व दो बछियों को बरामद करने के साथ ही उन्हें ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम संतोष कुमार जायसवाल निवासी सब्बलपुर खुर्द थाना जमानियां और दूसरे ने अपना नाम धर्मेन्द्र यादव निवासी बेलवा रसूलपुर थाना जंगीपुर बताया। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर उन दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया।