मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक
गाजीपुर। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक देवकली ब्लॉक में डायट प्राचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट मेन्टर, प्रवक्ता एसआरजी, एआरपी एवम प्रधानाध्यापक शिक्षको के बैठक कर बिंदुवार समीक्षा की। मण्डलीय सहायक बेसिक अवध किशोर सिंह ने कहा कि ब्लॉक एवम जनपद को प्रेरक बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने होंगे। समय समय पर बैठक कर कमजोर कड़ी को चिन्हित करें तथा समन्वित प्रयास सहयोग से मजबूत बनाये। ब्लॉक में प्रेरणा तालिका, शिक्षा का स्तर, ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल रेडिनेश आदि बिंदुओं पर जानकारी ली। ऑपरेशन कायाकल्प समय से कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उप शिक्षा निदेशक समारू प्रधान ने कहा कि यह बेसिक शिक्षा गाज़ीपुर के लिए सौभाग्य का क्षण है। देवकली ब्लॉक के शिक्षको में अपार ऊर्जा क्षमता है। शिक्षक अपने दायित्व को जिम्मेदारी पूर्ण निर्वहन करें, और बच्चों का आकलन कर उपचारात्मक शिक्षण मॉड्यूल आधारित शिक्षण करें, तभी हम विद्यालय को प्रेरक और ब्लाक को प्रेरक बना सकते है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह ने मण्डलीय सहायक बेसिक डायट प्राचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिहारी उमेश रॉय सहित समस्त का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार समीक्षा बैठक कर विद्यालयवार जानकारी ले रहे हैं। शेष अपूर्ण कार्यो जल्द पूर्ण कराकर देवकली ब्लॉक को सबसे पहले प्रेरक ब्लॉक बनायेंगे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी उमेश चन्द्र, डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव, एसआरजी प्रीति सिंह, एआरपी अशोक यादव, चंदन सिंह, संतोष यादव, यूपीएस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह तपसा महामंत्री राधेश्याम सिंह रणजीत कुमार मौजूद रहे। संचालन दिवाकर सिंह ने किया।