1 से 30 नवम्बर तक प्राप्त की जायेंगी दावे व आपत्तियां
– निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक
– 20 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियों का किया जायेगा निस्तारण
गाजीपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंध सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गयी। इसमें बताया गया कि 1 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। 20 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 5 जनवरी 2022 को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 4 विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी है। इसमें 7 नवम्बर, (रविवार), 13 नवम्बर (शनिवार), 21 नवम्बर (रविवार) व 27 नवम्बर (शनिवार) निर्धारित की गयी है। इस विशेष अभियान तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क पुनरीक्षण कराये जाने के लिए एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त प्रकार के फार्म सहित पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। पुनरीक्षण अवधि मे प्राप्त दावे व आपत्तियों को ससमय निर्धारित प्रारूप 6, 7, 8 व 8-ए पर संबंधित बूथ के बीएलओ, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलव्ध करायें, ताकि आयोग की ओर से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत उनके निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करायी जा सके। 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम चिन्हित करके उनसे फार्म-6 अवश्य भरवा लिया जाय। यह प्रयास किया जाय कि नये अर्ह मतदाताओं के नाम विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूट न जाय। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, मुख्य विकास अधिकारी व राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।