सबसे कम उम्र में सिल्वर बटन जीतने वाले यूट्यूबर बने अस्तित्व पुजारी
– होनहार बिरवान के होत चिकने पात की कहावत को किया चरितार्थ
गाजीपुर। व्यक्ति यदि चाह ले और उसके अंदर जुनून, जोश और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो वह क्या नहीं कर सकता। यह बातें गरुआ मक्सूदपुर के रहने वाले 13 वर्षीय अस्तित्व पुजारी पर खूब बैठती है। उन्होंने सबसे कम उम्र में यूट्यूब का सिल्वर बटन जीत कर एक इतिहास रच दिया है। कैलिफोर्निया अमेरिका से यूट्यूब द्वारा अस्तित्व के यूट्यूब को लगातार अपलोड किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों से प्रभावित होकर उन्हें सिल्वर बटन प्रदान किया है। इससे अस्तित्व व उनके परिवार का ही नहीं पूरे जनपद का मान बढ़ा है। अस्तित्व पुजारी राय गाजीपुर की खेल धरोहर अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर व रेफरी अमित राय के बड़े सुपुत्र और स्व. पुजारी राय के पोते हैं। अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए उन्होंने आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी के खेल युग में यूट्यूब पर अपनी उपलब्धि से अपने पिता के नाम को और आगे बढ़ाने का काम किया है। अस्तित्व के जुनून को देखते हुए वह दिन दूर नहीं है जब उन्हें गोल्डन बटन प्राप्त को सकेगा। अस्तित्व की इस उपलब्धि पर जिला ओलंपिक संघ, जिला पावर लिफ्टिंग संघ, जिला भारोत्तोलन संघ, जिला बॉडीबिल्डिंग संघ, जिला क्रिकेट संघ व अन्य खेल संगठनों के साथ ही समाज के तमाम प्रबुद्धजनों ने अस्तित्व के इस कामयाबी पर खुशी का इजहार करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।