युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप
खानपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी का निवासी है आरोपित
गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती को प्रेमजाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा देकर युवक द्वारा लम्बे समय से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। दो दिन पूर्व मामले में केस दर्ज करने वाली बहरियाबाद पुलिस ने वांछित को चेफवा-मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान भेजते हुए शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में उल्लेख किया है कि वर्ष 2018 में जब वह नाबालिग थी तब खानपुर के बेलहरी निवासी एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ बलात्कार किया। प्रायः वाराणसी के चौकाघाट स्थित एक लॉज में ले जाकर उसका शारिरिक शोषण करता था। जब वह बालिग हुई तो शादी करने के लिए बोली लेकिन युवक टालमटोल करता रहा। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस ने आरोपित को चेफवा मिर्जापुर के पास से शुक्रवार की सुबह करीब पौने दस बजे गिरफ्तार कर लिया। उधर सिविल सर्विस के तैयारी में लगे आरोपित ने खुद पर लगे आरोप को खारिज करते हुए बताया कि उसे फंसाया जा रहा है। बहरियाबाद थानाध्यक्ष अगम दास ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी निवासी आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के साथ ही सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।