संजय सिंह ने असहयो को भोजन करा सौपा राशन और पानी
गाज़ीपुर। कोरोना वायरस के महामारी के चलते आज लॉक डाउन में नौवें दिन समाजसेवी व पूर्व सभासद संजय सिंह ने इस तपती धूप में भटक रहे गरीब,असहाय लोगों को 300 सौ लंच पैकेट, चुरा मटर(पोहा) व पानी की बोतल सहित राशन सामग्री,5 किलो चावल, 5 किलो आटा,1किलो अरहर दाल,3 किलो आलू,1 किलो तेल, 1 किलो नामक, 100 ग्राम,मसाला,50 ग्राम हल्दी वितरण किया गया।
वहीं ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी व सफाई कर्मियों को भी लांच पैकेट दिया गया।
समाजसेवी संजय सिंह ने नगर सहित जनपद के सभी लोगों से अपील किया कहा कि शासन,प्रशासन के साथ साथ हम सभी भी आप लोगों के सहयोग में हमेशा तत्पर हैं।आप सभी अपने अपने घर मे रहे, तभी आप अपने परिवार की सुरक्षा कर सकेंगे। इस राहत कार्य मे राजन आर्य, वीरेंद्र सिंह, संतोष चौधरी, लोक चौधरी, रजनीश मिश्र, चुन्नू चौधरी, ऋषभ, मुकुंद आदि मुख्य रूप से थे।