शहीद पार्क में कल मनाया जायेगा पूर्व विधायक कृष्णानंद राय का 16वां शहादत दिवस
– उप मुख्यमंत्री सहित कई भाजपा के कद्दावर नेता लेंगे भाग, कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
– शहादत दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
गाजीपुर। पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय की 16वीं शहादत दिवस 29 नवंबर को मनाया जायेगा। जहां इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, खेल खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, सहकारिता मंत्री संगीता बलवंत, प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भाग लेंगे। इनके आगमन को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. रामबदन सिंह शनिवार को कार्यक्रम स्थल शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा को सुरक्षा के संबंध में कड़े निर्देश जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने वीआईपी व जनता के लिए दो अलग-अलग गेट बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वीआईपी व अन्य जन के लिए विशेष व्यवस्था और सतर्कता आदि के निर्देश जारी किया। विदित हो कि भाजपा के पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की निर्मम हत्या अपराधियों द्वारा 29 नवंबर 2005 में मुहम्मदाबाद तहसील के बसनियां नामक स्थान पर अत्याधुनिक स्वचालित असलहों से कर दिया गया। इनकी याद में पिछले 16 वर्षों से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन 29 नवंबर को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के कद्दावर नेता मंचासीन होकर अपने विचारों को व्यक्त करेंगे। इसके साथ ही इलाके व दूर-दराज क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग स्व. कृष्णानंद राय सहित सभी साथियों का फूल-माला अर्पित कर नमन करेंगे।