महाविद्यालय के संस्थापक की मनायी गयी 101वीं जयंती
गाजीपुर। नगर के प्रतिष्ठित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को 1 दिसंबर को महाविद्यालय के संस्थापक स्व. पंडित केशव प्रसाद शर्मा की 101वीं जयंती कालेज परिसर में मनायी गयी। परिसर में स्थापित उनके मंदिर में हवन-पूजन के साथ पौधरोपण किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव कवींद्रनाथ शर्मा अध्यक्ष रमाकांत राय शर्मा, डॉ शशिकांत राय, मनोज कुमार राय, प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार राय, हेमंत कुमार राय, अवधेश नारायण राय, रामधारी राम, संजय कुमार राय, शशांक शेखर राय, रामानुज राय, शशांक शेखर राय, सत्येंद्र कुमार राय, समीर कुमार राय, प्रवीण कुमार राय, आशीष कुमार राय, अमित राय आदि उपस्थित रहे। सभी ने उनके द्वारा समाज को दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।