पानी टैक्टर व बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में बोलेरो चालक की मौत
– नखतपुर गांव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पोल नंबर 288 के पास हुआ हादसा
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव के पास बुधवार की शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पोल नंबर 288 के पास बुधवार को बोलेरो व पानी टैक्टर के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इसमें एक व्यक्ति की मौत। जनपद सुल्लतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मांठा मिरदातपुर गांव निवासी 33 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र कालीदीन वर्मा अपने घर से बुधवार की सुबह 9:00 बजे बोलेरो को स्वयं चलाकर बिहार जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा, तो वहां सामने से आ रहे कार्यदायी संस्था यूपिडा के पानी टैक्टर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जहां दोनों गाड़ियों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक उसमें घंटों फंसा रहा। तथा पानी टैक्टर के आगे का टायर फट गया। वहीं हादसा के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर अगल-बगल खेतों में कार्य कर रहे लोग इसकी जानकारी मटेहूं चौकी पुलिस को दी। यूपिडा के एम्बुलेंस को सूचित करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। बोलेरो चालक को गाड़ी से बाहर निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर उसे बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य मरदह लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीह मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। घटना की जानकारी होने पर परिजन मरदह के लिए निकल पड़े थे। मृतक बिहार में किसी प्राईवेट कम्पनी में काम करता था और बोलेरे गाड़ी उसी कम्पनी की बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक परिजन नहीं पहुंचे थे।