बाइक में टक्कर मारने वाले डंफर सहित चालक को पुलिस ने पकड़ा
– अंडरपास में प्रवेश करते समय टक्कर से बाइक चालक की हो गयी मौत
गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगा मुसाहिब गांव के पास बुधवार की शाम सिक्स लेन के अंडरपास में प्रवेश करते समय बाइक सवार को टक्कर मारने वाले डंफर को पुलिस ने चालक सहित डंफर गुरुवार की शाम पकड़ लिया। मालूम हो कि गाजीपुर शहर के न्यू आमघाट कालोनी निवासी सुधीर उपाध्याय की बाइक में डंफर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इसमें सुधीर उपाध्याय की मौत हो गयी। मृतक के भाई रणधीर उपाध्याय ने गुरुवार सुबह डंफर चालक चंद्रबली पुत्र श्रीपति निवासी ग्राम खरजुड़ी थाना भांवरकोल को नामजद करते हुए करीमुद्दीनपुर थाना में तहरीर दी थी। तहरीर मिलते ही करीमुद्दीनपुर पुलिस ने सिक्स लेन के पास से डंफर चालक चंद्रबली पुत्र श्रीपति निवासी ग्राम खरजुडी थाना भांवरकोल को डंफर सहित गिरफ्तार कर थाना ले आयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि वाहन चालक टक्कर मारने के बाद बचने के लिए सिक्स लेन के पास बगीचे में जाकर छिप गया था, जिसे पकड़ा गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।