तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरायी, बाल-बाल बचे सवार
गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर शमशेर खां गांव के पास उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से जा टकराई और बिजली के खंभे पर लगा टांस्फार्मर खंभे सहित नीचे गिर गया। इससे शाहपुर शमशेर खां गांव की बिजली आपूर्ति दिन भर प्रभावित रही। बताया जा रहा है कि पांच युवक कार में सवार होकर हंसराजपुर बाजार आयी बारात से शादियाबाद की ओर जा रहे थे। आगे आए मवेशियों को बचाने के चक्कर में कार हाई वोल्टेज तारों के खंभे से जा टकरायी। इससे टांस्फार्मर सहित खंभा टूटकर गिर गया। कार को भी खासा नुकसान पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार खंभे से इतनी जोर से टकरायी कि खंभे टक्कर के बाद कार उधर घूम गई, जहां से आ रही थी। समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग के कर्मी बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे थे। शादियाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर शमशेर खां गांव के पास कार के आगे अचानक आए मवेशियों को बचाने के प्रयास में हादसा हो गया। कार में सवार गोलू गुप्ता पुत्र तेरसू गुप्ता (21), नीरज पांडेय पुत्र संत कुमार पाण्डेय (22), गुड्डू गुप्ता पुत्र धर्मेन्द्र गुप्ता (35), गुड्डू वर्मा पुत्र शिवांगी वर्मा (25) ज्ञानेश गुप्ता पुत्र दुर्गा गुप्ता उम्र (24) घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हंसराजपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल दीपक भारतीय, अजय वर्मा, श्रषभ सिंह, सत्यम उपाध्याय ने कार में फंसे लोगों को गमछा से बांधकर बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।