पिता ने अपने ही पुत्र पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
गाजीपुर। ज़मानिय क्षेत्र के टिसौरा गांव निवासी 17 वर्षीय बहादुर राजभर अपने पिता 50 वर्षीय सजंय राजभर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल को नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। पर हालत गंभीर होता देख जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पिता से पुत्र के बीच परिवारिक विवाद हो गया। इस विवाद को लेकर पुत्र काफी उग्र हो गया और उसने अपने पिता को मौत के घाट उतारने के लिए उनपर हसुआ से गला पर प्रहार कर दिया। इससे पिता गम्भीर रूप से घायल हो गये। परिजन तत्काल आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां हालत बिगड़ता देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर कोतवाली प्रभारी सम्पूर्णानन्द राय सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।