झोपड़ी में लगी आग, दो भैंस जल मरी
गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र की हसनपुरा गांव में सोमवार की रात दयाशंकर राम पुत्र स्व. मुसाफिर राम की झोपड़ी में अचानक से आग लग गयी। जब तक घर वालों को इसकी जानकारी होती, तब तक झोपड़ी में बंधी दो भैंस जल मरी, जबकि एक को बचाकर निकाल लिया गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। पशुपालक का कहना था कि उसने अपनी झोपड़ी में कोई भी जलने वाली सामग्री नहीं रखी थी। किसी ने जानबूझकर झोपड़ी में आग लगायी है, जिससे लाख रुपये की कीमती दो भैंस जल मरी। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाना सहित पशु विभाग और तहसील को दे दी है। साथ ही गुहार लगायी है कि क्षतिपूर्ति के प्रति राहत स्वरूप सहायता प्रदान की जाय।