भूत प्रेत के चक्कर में भतीजा ने पड़ोसी चाचा का कान काटा
– आनन-फानन में पुलिस की मदद से इलाज के लिए कराया गया भर्ती
– क्षेत्र के कुण्डेसर गांव में हुई घटना को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चा
गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के कुण्डेसर गांव में भूत प्रेत के चक्कर में भतीजा ने पड़ोसी चाचा का कान काट दिया। इससे उसका पूरा कान काट गया। बताया जाता है कि कुण्डेसर गांव निवासी छोटकन पासवान का पुत्र देवशरण का अपने चाचा किशन उर्फ अमीत से पहले से भूतप्रेत के मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर मामूली विवाद के बाद मुंह से ही दाहिना पूरा कान जड़ से काट दिया। इससे पूरा कान ही कट गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल के लिए भेजा। सबसे आश्चर्य की बात है कि पुलिस उसे लेकर गोड़उर सीएचसी ले गयी। लेकिन वहां चिकित्सक नदारद थे। फिर उसे मुहम्मदाबाद ले जाया गया। लेकिन वहां संवेदना तार-तार हो गयी। जब मौकै पर मौजूद फार्मासिस्ट ने मेडिकल के लिए पैसे की मांग की। यह देख पुलिस सकते में पड़ गये। फिर वह घायल को वापस गोड़ऊर स्वास्थ केन्द्र वापस कर दिया। बाद में थानाध्यक्ष ने इस मामले को अधिकारियों को अवगत कराने के बाद घायल युवक को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।