स्कार्पियो लुटेरा हुआ गिरफ्तार
– चालान कर पुलिस ने भेजा जेल
गाजीपुर। स्कार्पियो चालक को मारपीट कर गाड़ी लूटने के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपित को बुधवार की सुबह बहरियाबाद थाना की पुलिस ने प्यारेपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान का उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। सादात कस्बा के वार्ड संख्या दो निवासी पूर्व सभासद रमेश उर्फ सेचू यादव 11 दिसंबर को बहरियाबाद थाना में तहरीर दी कि उकरांव गांव निवासी नागेन्द्र यादव पुत्र स्व. पारस यादव ने दस दिसंबर को उसकी स्कार्पियो को किराये पर बुक किया था। गाड़ी को उसका भाई मनोज उर्फ छन्नू चलाकर नंदगंज के पहाड़पुर-देवकली ले गया था, जहां इन लोगों ने मनोज को मारपीटकर घायल करने के बाद उसकी मोबाइल, सोने की चेन व अन्य सामानों को छीनने के साथ ही स्कार्पियो गाड़ी को लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने नागेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार को बहरियाबाद एसओ आगमदास को सूचना मिली कि आरोपित नागेन्द्र प्यारेपुर पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि स्कार्पियो को लूटकर वह मध्य प्रदेश चला गया था। एसओ ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।