जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा कल करेंगे किनवार कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण
गाजीपुर। किनवार कीर्ति स्तंभ सहरमाडीह भांवरकोल गाजीपुर का लोकार्पण जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा 24 दिसंबर को प्रात: 10 बजे करेंगे। यह जानकारी किनवार कीर्ति स्तंभ के संरक्षक ई. अरविंद राय ने दी है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीश्री 1008 श्री अनंतानंद सरस्वती पीठाधीश्वर राजगुरुमठ वाराणसी होंगे। युवा भाजपा नेता राजीव कुमार राय ने बताया कि जनपद के सभी स्वजातीय बंधुओ समेत हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी रहेंगे मौजूद।