मास्टरमाइंडों ने खाते से उड़ाये 40000 रुपये
– बैंक कर्मियों ने शिकायत के बाद खाते से ट्रांजक्शन को किया ब्लॉक
गाजीपुर। जखनियां स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से जुड़े एक खाता धारक के खाते से साइबर क्राइम के मास्टर माइंडों ने गुरुवार को 40 हजार रुपये उड़ा दिये। इसकी जानकारी खाताधारक को तब हुई, जब उसके मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। खाता धारक के होश ही उड़ गये, उसने तस्काल इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को देने के साथ ही पुलिस को दी। बैंक ने तत्काल ही खाते से ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी। जखनियां गोविंद गांव निवासी अशोक यादव पुत्र बैजनाथ यादव एक सीधा-साधा व्यक्ति है। उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा में है। गुरुवार को उसकी मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं। इसकी जानकारी होने के बाद मानो अशोक को सांप सूंघ गया हो। उसने खाते से कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया था। आनन-फानन में उसने शाखा प्रबंधक से संपर्क साधकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। मामला संज्ञान में आते ही शाखा प्रबंधक ने तत्काल अशोक के खाते से ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दिया। पीड़ित स्थानीय थाना में पहुंचा। जहां उसने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि आधार कार्ड के माध्यम से खाते से पैसा उतारा गया है। इसमें बैंक की कोई भूमिका नहीं है।