पल्सर सवार बदमाश दुकान से 87 हजार रुपये लेकर हुए फरार
– पुलिस ने बताया अब तक नहीं दी गयी है घटना की जानकारी
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के मटेहूं बाजार में लबे रोड स्थित विजयशंकर उर्फ मुन्ना यादव की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान का कैश बॉक्स शनिवार की शाम को तोड़कर पल्सर सवार बदमाशों ने 87 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। घटना के समय दुकान मालिक विजय शंकर उर्फ मुन्ना यादव का पुत्र अवनीश यादव मौजूद था।उन्होंने बताया कि पल्सर सवार युवक आकर दुकान पर कुछ सामान खरीदने के बहाने बैठ गये। इसी दौरान ट्रक का बालू दुकान पर आ गया। अवनीश बालू उतरवाने के लिए कैश काउंटर के पास से हट गया। जब कुछ देर बाद लौटा, तो कैश काउंटर टूटा था। उसमें रखे 87 हजार रुपये गायब थे। पल्सर सवार दोनों युवक भी मौके से फरार हो गये थे। बताया कि दोनों युवक कई घंटे पूर्व से दुकान के आसपास मंडरा रहे थे। विजयशंकर यादव उर्फ मुन्ना यादव ने 87 हजार रुपये दो अज्ञात पल्सर बाइक सवार चोरों द्वारा चोरी की तहरीर मटेहूं पुलिस चौकी पर दी। इस बाबत मटेहूं चौकी प्रभारी से वार्ता के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं करने से बात नहीं हो सकी। मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव से इस बाबत पूछने पर बताए कि अब तक घटना की जानकारी नहीं मिली है।