दहेज हत्या का फरार आरोपित गिरफ्तार
गाजीपुर। गहमर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन निवासी मंगला साह पुत्र स्व. तीर्थराज प्रसाद को पुलिस ने शनिवार की सुबह दहेज हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार मंगला प्रसाद चौधरी पर पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का आरोप है। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गांव कोच जिला बक्सर निवासी संतोष साह पुत्र सुदर्शन साह ने अपनी बेटी कंचन को जलाकर मारने की मामले में उसके पति मंगला गुप्ता समेत तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया था। दर्ज केस में मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि विगत वर्ष 2017 में मेरी पुत्री की शादी स्वर्गीय तीर्थराज गुप्ता के पुत्र के साथ हुई थी। उसके बाद कंचन पर पति मंगला साह समेत ससुराल के सदस्य शादी के बाद से ही दो लाख रुपये दहेज पिता से मांग कर लाने का दबाव डालने लगे। मेरी पुत्री जब अपने पति एवं ससुराल की मांग को पूरा नहीं करने की बात कही तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मैं उसके ससुराल जाकर पंचायत कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया, लेकिन मेरी पुत्री के पति एवं ससुराल वाले सभी उसको शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बंद नहीं किए। षड्यंत्र रचकर मेरी पुत्री को 29 नवंबर 2021 को हत्या करने की नीयत से आग लगाकर जला दिया गया। बीएचयू में उपचार के दौरान मेरी पुत्री का 30 नवंबर को मौत हो गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि दहेज हत्या मामले के नामजद आरोपी मंगला साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।