कोरोना से जंग लड़ रहे कर्मचारियों से सरकार कर रही छलावा, महंगाई भत्ता में कटौती कतई बर्दाश्त नहीं: देवेंद्र मौर्य
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मचारी महासंघ जनपद इकाई के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार मौर्य ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में कटौती किए जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। श्री मौर्य ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ने वाले कर्मचारी जहां देश हित में अपनी जान की बाजी लगाकर दिन रात अपने कर्तव्य निष्ठा पूर्वक अंजाम दे रहे हैं, वहीं सरकार कर्मचारियों के भत्तों में कटौती करके उनके साथ छलावा कर मनोबल तोड़ने का काम कर रही है।
बड़े ही कठिन परिस्थितियों में समाज का यह कर्मचारी वर्ग खासकर स्वास्थकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, ब्लॉक एवं समस्त विभाग के कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जहां इनको प्रोत्साहन मिलना चाहिए, वही इनका मनोबल तोड़ने का कार्य मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकार के ऐसे फैसले का कर्मचारी वर्ग पुरजोर विरोध करता है। सरकार को अपने फैसले पर तत्काल पुनर्विचार करना चाहिए।