जान जोखिम में डाल नव युवकों द्वारा लगातार जारी है जनपद में सेनेटाइजर का छिड़काव
गाजीपुर। सैनेटाइजेशन के 18वे दिन निस्वार्थ भाव से कोरोना महामारी मे अपने जान की परवाह ना करते हुये भी नव युवको द्वारा सैनेटाइजेशन निरंतर जारी है। इस नेक कार्य मे एकजुटता दिखाते हुये अपने कर्तव्यों व प्रण के उद्देश्य पर यथासंभव निरंतर प्रयासरत होकर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया मे नव युवको द्वारा मुख्यडाकघर, स्टेट बैक, पंजाब बैक, यूनियन बैक के पूरे परिसर व ATM सैनेटाइजेशन किया गया। टीम के वरुण प्रकाश गुप्ता, कुवंर रूपेशकुमार ,आशुतोष श्रीवास्तव, उपेंद्र कुशवाहा, आलोक, पकंज गुप्ता, कुष्णा यादव, बादल कुशवाहा, रजत श्रीवास्तव आदि मुख्य थे। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई मे इलाके के सभी सार्वजनिक जगहो को सैनेटाइजेशन करते हुए सोशल डिस्टेंट का पूरा ख्याल रखकर टीम पूरी सुरक्षा व सावधानी के साथ सैनेटाइजेशन का कार्य नव युवको द्वारा किया जा रहा हैं।