गाजीपुर: सत्ता के बल पर भाजपा नेता पर जमीन हड़पने का आरोप, एफआईआर दर्ज
ग़ाज़ीपुर। भाजपा के काशी प्रांत के क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य रिद्धि नाथ पांडे के खिलाफ अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में सुहवल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। तहरीर देने के साथ पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सत्ता के दम पर वह जबरदस्ती मेरी जमीन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
आरोप लगाने वाले युवक नीरज पांडेय सुहवल गांव निवासी है। सुहवल प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इस मामले में जब रिद्धि नाथ पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन लगातार स्विच ऑफ मिल रहा है।