विधायक के रिश्तेदार द्वारा मदद के नाम पर फोन पर महिला से अश्लीलता, ऑडियो वायरल
गाजीपुर। जिले के एक विधायक के तथाकथित रिश्तेदार का एक अश्लील आडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वारयल हो रहा है। इसमें एक महिला से फोन पर बात करते हुए युवक अपने को विधायक का रिश्तेदार तो बता ही रहा है, साथ ही अपने को पावरफूल बताते हुए महिला को तरह-तरह का झांसा भी दे रहा है। महिला ने बिरनो थाने में तहरीर देकर उक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं बिरनो पुलिस उसे बुलाकर आवश्यक पूछताछ कर रही है। अभी तक मामले में एफआइआर दर्ज नहीं किया गया है।
बिरनो थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उसके पति की हालत काफी खराब है और सदर अस्पताल में उनका इलाज करा रही है। बीते 20 अप्रैल की रात 8:50 बजे उसके मोबाइल पर दो नंबर से कॉल आया। आरोप लगाया है कि कॉल करने वाले ने उनसे काफी अश्लील बातें की। इसका आडियो भी उसके पास है। इससे वह काफी आहत हुई है। उन्होंने मोबाइल से बात करने वाले के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष सलील स्वरूप आदर्श ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।