अरे वॉह! यूपी में मंदिर की पॉलिटिक्स पहले राम फिर परशुराम
उत्तर प्रदेश!अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भी लगाए जाने की घोषणा यूपी सरकार की तरफ से की गई थी। इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ब्राहम्णों को रिझाने की कवायद में जुट गई है। इसे राजनीति का तकाजा कहें या कुछ और भाजपा के बाद अब “काम बोलता है” का नारा देने वाली समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक मिश्रा ने कहा है कि लखनऊ में भगवान श्री परशुराम की 108 फ़ीट मूर्ति के साथ उनका भव्य मंदिर बनाया जाएगा। यही नहीं साथ मे एक बड़ा पार्क और उसमें एजुकेशनल रिसर्च सेंटर भी बनाया जाएगा।