विधि-विधान से गोरखनाथ मंदिर में मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, योगी झुलाएंगे झूला
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार भक्तों की मौजूदगी सीमित रहेगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर पीठाधीश्वर गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा में मौजूद रहेंगे। रात 12 बजे वह जन्मोत्सव का पारंपरिक पूजन कर भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाएंगे।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर के तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात के 12 बजे पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मंगल ध्वनि, सोहर और भजन के बीच भगवान श्रीकृष्ण को गर्भ गृह से प्रार्थना मंडप तक लाकर झूला झुलाएंगे। प्रधान पुरोहित रामानुज त्रिपाठी वैदिक आनुष्ठानिक पूजा अर्चना के लिए वेदपाठी ब्राह्मणों को आमंत्रित कर चुके हैं। वहीं, मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ ने कहा कि पारंपरिक पूजा से जुड़ी सभी सामग्री जुटाई जा रही है। पूजन पूरे विधि-विधान के साथ किया जाएगा।