पूर्व सांसद भाईलाल कोल का निधन, प्रधान से लेकर सांसद तक का रहा सियासी सफर
सोनभद्र के पूर्व सांसद व छानने विधानसभा से पूर्व विधायक भाई लाल कोल का बीमारी के दौरान प्रयागराज में रविवार की शाम निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का शोक संवेदना व्यक्त की। इसके पूर्व 21 जुलाई को उनकी पत्नी रामदुलारी का भी स्वर्गवास हो गया था। दो बार के विधायक एक बार के सांसद रहे भाई लाल कोल का प्रधान से लेकर सांसद तक का उनका सियासी सफर रहा। 2 मार्च 1953 को हुवा था जन्मभाई लाल कोल मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील के पचोखर गांव के रहने वाले थे। इनका जन्म 2 मार्च 1953 को हुवा था। इन्होंने 1995 में अपने गांव से पहली बार प्रधानी का चुनाव लड़ा और जीता था। यही से इनके सियासी सफर की शुरुवात हुई। प्रधान से लेकर सांसद तक इनका सियासी सफर रहा। प्रधान से लेकर सांसद तक रहा सियासी सफरभाजपा से वह 1996 में छानबे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और विधायक चुन लिए गए।